यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजीपाकड़ गांव में मंगलवार के शाम दो गुटों में खूब जमकर खूनी संघर्ष चला। इस दौरान महिला समेत पुरुष बच्चे घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज जारी है।
जानें क्या हुआ था। पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार विवाद उस समय शुरू हुआ जब गाजीपाकड़ के रहने वाले शैलेश पुत्र दिलीप अपने ई रिक्शा को लेकर गाजीपाकड़ में पहुंचा। तभी गांव के निवासी ललिता पत्नी अवधेश राम के खेत में बोई गई सब्जी में उसका ई रिक्शा चला गया। मौके पर तू-ताड़क हुआ इसके बाद मामला शांत हो गया।
इसके बाद अवधेश राम अपने घर पर बैठा हुआ था तभी इस दौरान जवाहर राम के साथ कुछ लोग आए और लाठी , डंडे और फावड़ा लेकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश राम पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल , पत्नी ललिता , पुनीता , अखिलेश , रंजना घायल हो गईं।
👉 यह भी पढ़े - Diwali 2024 Date : कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर ? ये हैं सही दिन
वहीं दूसरे पक्ष जवाहर राम के सदस्यों को भी चोटे आई हैं जिनमें उषा देवी , अमरेश राम , जवाहर राम इन सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बलिया के लिए उषा , पुनिता , अखिलेश , रंजना , ललिता, अवधेश , अमरेश रेफर कर दिया गया है।
सिकंदरपुर पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है ?
अब तक इस मामले में सिकंदरपुर थाने अंतर्गत दरोगा चंद्रप्रकाश कश्यप हलका इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बताया कि गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है अब तक इस पूरे मामले में तत्काल दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है जांच चल रही है। विधि द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
👉 यह भी पढ़े - UP Ration Cards : बलिया में 14 हजार अपात्र राशन कार्ड हुए निरस्त
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी बेहद खास लगी होगी , यदि आप आने वाले भविष्य में हमारी खबरें देखना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं।