Up के बलिया स्टेशन से 750 कारतूस संग युवती हुई गिरफ्तार | जानिए क्या हैं पूरा मामला

Pankaj Pandey

बलिया रेलवे स्टेशन पर बीते 1 महीने में जीआरपी ने दूसरी बार वाराणसी - छपरा चलने वाली ट्रेन में कारतूस बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर की रहने वाली एक युवती ट्रॉली बैग में कारतूस लेकर छपरा जा रही थी। 


Up के बलिया स्टेशन से 750 कारतूस संग युवती हुई गिरफ्तार | जानिए क्या हैं पूरा मामला


मिली जानकारी के अनुसार कारतूस उपलब्ध कराने वाले रोशन यादव कटारिया और अंकित पांडे बराचवर थाना करीमुद्दीनपुर की पुलिस तलाश कर रही है। 


इतनी बड़ी संख्या में कारतूस मिलने की घटना के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो चुका है साथ ही में सीओ जीआरपी रवि रतन गौतम इस पूरी घटना में और कौन-कौन से लोग शामिल थे इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।



प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 05446 वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग के दौरान युवती के ट्राली वाले बैग से कारतूस बरामद किए गए हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। 


इसके पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ?


29 सितंबर को दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनके पास से 825 कारतूस और 2 तमंचे बरामद हुए थे। यह लोग भी छपरा ले जाने की फिराक में थे जबकि प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेकर नक्सलियों से कनेक्शन तथा अन्य साजिश का पता लगा रही है।


Up के बलिया स्टेशन से 750 कारतूस संग युवती हुई गिरफ्तार | जानिए क्या हैं पूरा मामला


कारतूस के साथ पकड़ी गई युवती कौन है ?


कारतूस के साथ पकड़ी गई युवती ने अपना नाम मानती सिंह बताया वह राजगढ़ - मिर्जापुर की रहने वाली है वही पूछताछ में मानती सिंह ने बताया है कि रोशन यादव कटारिया और अंकित पांडे निवासी बाराचवर , थाना - करीमुद्दीनपुर ने उसे पैसे की लालच देकर ट्रॉली बैग को छपरा ले जाने को कहा था। 


👉 यह भी पढ़ेUp के बलिया में देर रात हुआ खूनी संघर्ष एक दर्जन महिला बच्चों समेत पुरुष हुए घायल ! जानें पूरा मामला


जहां उसे एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग को देना था। उसने बताया कि ट्रॉली बैग में क्या है उसे किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने युवती समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।


👉 यह भी पढ़े - आज का राशिफल | 24 October | जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत ! किसे रहना होगा सावधान


आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी बेहद खास लगी होगी , यदि आप आने वाले भविष्य में हमारी खबरें देखना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(00)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top