BRICS सम्मेलन में पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान में पुतिन से गर्म जोशी के साथ मिले पीएम मोदी , सम्मेलन में उम्मीद है कि भारत - चीन जिनपिंग से भी मुलाकात हो सकती है।
खबर लिखे जाने तक इसको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से भारत - चीनी रिश्तो में भी सुधार आ सकता है।
चीन से कितनी खास है पीएम मोदी की मुलाकात ?
चीन के जिनपिंग से पीएम मोदी की यह मुलाकात बेहद खास हो सकती है सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से भारत चीन का सीमा विवाद यहां पर समाप्त हो सकता है
सीमा विवाद को लेकर बीते कई महीनो से भारत की सेना आमने - सामने हैं कोई पीछे जाने को तैयार नहीं था लेकिन पीएम मोदी और जिनकी मुलाकात से दोनों सेनाएं पीछे हट सकती हैं। ऐसा अनुमान है।
भारत चीन विवाद को लेकर कितनी बार बातचीत हो चुकी हैं ?
भारत चीन विवाद को लेकर अब तक कोर कमांडर लेवल की बात अब तक 21 बार हो चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई निष्कर्ष पर दोनों देश नहीं पहुंचे हैं
👉 यह भी पढ़े - Up में चक्रवर्ती तूफान " दाना " मचा सकता है भरी तबाही | मूसलाधार बारिश आंधी कि अशंका
लेकिन आज पीएम मोदी के जिनपिंग से मिलने के बाद उम्मीद है कि दोनों देश सीमा विवाद को खत्म कर सकते हैं।
BRICS मैं कौन-कौन से देश शामिल है ?
अक्सर आपसे सवाल पूछे जाते हैं कि BRICS मे कितने देश शामिल है आप एक-एक करके भी बता सकते हैं
- B से ब्राज़ील
- R से रूस
- I से इंडिया
- C से चीन
- S से साउथ अफ्रीका
वैसे BRICS में जुड़ने के लिए तमाम देशों ने पेशकश की है कि हम भी जुड़ना चाहते हैं लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में किन-किन देशों को शामिल किया जाता है।
चीन के जिनपिंग से भारत के पीएम मोदी बैठक शुरु ?
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी बेहद खास लगी होगी , यदि आप आने वाले भविष्य में हमारी खबरें देखना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं।